A real story of my student life
बात उन दिनों की है जब मैं बारहवीं कक्षा में था। मेरे Exams शुरू होने वाले थे तब एक अध्यापक ने मुझे और पूरी कक्षा को एक जीवन की सीख दी। उन्होंने कहा कि “ये तुम्हारे जिंदगी के सबसे महत्वपुर्ण साल है अगर तुम इन पांच-सात सालों में पढ़ाई में अच्छी मेहनत करते हो तो तुम्हे अपने जीवन में ज्यादा परेशानी नहीं होगी, पर अगर तुम अब अच्छे से नहीं पड़े तो तुम्हे अपने जीवन में काफी मेहनत करनी पड़ेगी और फिर भी तुम्हे वो वेतन नहीं दिया जाएगा जिसके तुम हक़दार हो। फिर तुम इन पलहो को बहुत याद करोगे और सोचोंगे की काश तब मैने अच्छे से मेहनत की होती तो आज मै कुछ बन जाता, किसी अच्छी जगहें पर नौकरी कर रहा होता। पर तब तक समय निकल गया होगा। ” तब तो मैं इन शब्दो का मतलब नहीं समझा पर आज मुझे अध्यापक की ये बात बहुत याद आती है और सच में आज मैं भी येही सोचता हूँ की काश तब मैने भी अच्छे से मेहनत की होती।
अब मुझे बहुत कठिनाईयो का सामना करना पड रहा है |
Comments
Post a Comment